बिलासपुर। बिलासपुर में मैग्नेटो माल के तालाब पर बने होने के मामले में लगी याचिका पर हाईकोर्ट में कार्यवाहक चीफ जस्टिस की बेंच ने शासन और नगर निगम बिलासपुर से जवाब तलाब किया है। दो हप्ते में मामले में जवाब पेश करने का आदेश दिया है। राजनीतिक रसूख रखने वालों से जुड़ा मैग्नेटो माल तालाब पर बना है।
मामले में रोहित राठौर ने यचिका लगाई है। अधिवक्ता अर्जित तिवारी ने मामले की पैरवी की। अर्जित तिवारी ने बताया, किसी भी जल स्रोत पर निर्माण नहीं किया जा सकता न उसके स्वरूप को बिगड़ा जा सकता है। मैग्नेटो माल तालाब पर बना दिया गया है। इससे वाटर लेबल नीचे गया और नैसर्गिक स्रोत को पाट कर माल बना दिया गया जो पूर्णतः गलत है। जलस्रोत जनउपयोगी और जनहित के लिये होता है। ऐसे में किसी तालाब को पाट कर माल बनानां गलत है। मामले में शासन और नगर निगम से जवाब तलब किया गया है।
[metaslider id="347522"]