हिमाचल में चलती बस के आगे गिरी एचटी लाइन:करंट लगने से एक यात्री की मौत, यूपी का रहने वाला मृतक, 45 यात्रा थे सवार

हिमाचल,01मार्च 2025 :कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर बीती रात को परवाणू में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की चलती बस के आगे एचटी लाइन गिर गई। इससे टच होते ही बस के अगले दोनों टायर फट गए। ड्राइवर ने जैसे ही बस रोकी तो यूपी निवासी परशूराम शाह भी बस से बाहर निकला।

परशूराम शाह ने जैसे ही बस से बाहर कदम रखा तो उसको अचानक झटका लग गया और वह जमीन पर गिर गया। मृतक परशूराम यूपी के कुटिया रामपुरवा का रहने वाला था।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा रात डेढ़ बजे के करीब पेश आया है। HRTC की बस चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही थी। जैसे ही परवाणू के पास पहुंची तो अचानक एचटी लाइन टूटकर बस के आगे आ गिरी। हाई वोल्टेज की तार की चपेट में आने से परशूराम की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरिद्वार से शिमला आ रही थी बस

सूचना के अनुसार, एचआरटीसी की हरिद्वार से शिमला जा रही थी। एचआरटीसी की बस जब परवाणू पहुंची तो चालक ने देखा कि सड़क पर बिजली के तार टूटकर गिरे हुए है, जिसमें से चिंगारियां निकल रही थी। उसने बस को रोका और बस में सवार सभी 45 यात्रियों से कहा कि कोई भी बाहर न निकले।

मगर अंबाला से बस में बैठा एक यात्री बस से नीचे उतर गया। उसने जैसे ही आगे कदम बढ़ाया तो उसका पांव सीधे बिजली के तार पर आ गया और तेज करंट की चपेट में आने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव कब्जे में लिया

पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लिया। साथ ही पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं बिजली विभाग की लापरवाही के प्रति लोगों में रोष है। बता दें कि बीते कल प्रदेश में भारी बारिश से कई जगह बिजली की लाइनों, सड़कों और पेयजल योजनाओं को नुकसान हुआ है।