रोहतक में युवती की बेरहमी से हत्या,सूटकेस में मिला शव, नहीं हुई पहचान, एफएसएल एक्सपर्ट व पुलिस टीम कर रही जांच

हरियाणा,01 मार्च 2025/ रोहतक जिले के सांपला ब्लॉक में बस स्टैंड के पास सुबह करीब 11 बजे के आसपास पुलिस को एक सूटकेस से युवती का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शव की शिनाख्त न होने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई भेज दिया।

जानकारी अनुसार सांपला बस स्टैंड के पास एक सूटकेस पड़ा हुआ था, जिसके बारे में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सांपला चौकी इंचार्ज नरेंद्र मौके पर पहुंचा और सूटकेस को खोलकर देखा तो उसमें एक युवती का शव मिला। इसके बाद सांपला थाना इंचार्ज को सूचना दी गई।

मौके पर एफएसएल एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया। शव की पहचान करवाने का प्रयास किया गया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए पीजीआई डेड हाउस भेज दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मृतका की शिनाख्त करवाने में जुटी पुलिस
सांपला थाना इंचार्ज बिजेंद्र ने बताया कि उन्हें सूटकेस में एक युवती का शव होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाने का प्रयास किया। मृतका की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच है। प्राथमिक जांच में युवती का गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।