नई दिल्ली,18फरवरी 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होगा। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा। हालांकि, इस बार फैंस को एक बड़े बदलाव का सामना करना होगा। दरअसल IPL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग अब फ्री में उपलब्ध नहीं होगी।
Jio और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद, IPL अब JioHotstar पर प्रसारित होगा। यूजर्स को मैच का लुफ्त उठाने के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। हालांकि, यूजर्स मैच को कुछ मिनट तक फ्री में देख सकेंगे, लेकिन तय समय के बाद सब्सक्रिप्शन अनिवार्य होगा। JioHotstar के सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमत ₹149 से शुरू होती है, लेकिन फिलहाल इसे ₹49 के प्रोमोशनल प्राइस पर ऑफर किया जा रहा है।
यह बदलाव रिलायंस और डिज्नी के ₹8.5 बिलियन (लगभग 70,000 करोड़ रुपए) के मर्जर के बाद लिया गया है। एक सूत्र के अनुसार, यूजर्स मुफ्त में कंटेंट देखने के बाद प्लेटफॉर्म को अपनाते हैं और बाद में सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं।
ने की नए सब्सक्रिप्शन प्लान्स की घोषणा
JioHotstar IPL 2025: जिओ हॉटस्टार का बेसिक प्लान ₹149 प्रति तिमाही (मोबाइल) से शुरू होगा। वहीं इसका सुपर प्लान: ₹299 प्रति तिमाही का होगा।जबकि प्रीमियम प्लान (ऐड-फ्री): ₹349 प्रति तिमाही से शुरू होगा। JioCinema के प्रीमियम यूजर्स को JioHotstar प्रीमियम में अपग्रेड किया जाएगा। इस तरह, IPL 2025 का अनुभव अब पेड सब्सक्रिप्शन के साथ जुड़ गया है।