भोपाल,01 मार्च 2025/ कोलार इलाके में पत्नी को मायके से लाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। ससुराल पक्ष ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां जहरीला पदार्थ खाने से आत्महत्या की बात कही जा रही है। वहीं, मृतक के पिता ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
घटना शुक्रवार रात की है। शनिवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
टीआई संजय सोनी के अनुसार, मृतक राहुल देशवाली (30), निवासी गणेश नगर, मिसरोद, मजदूरी करता था। शुक्रवार दोपहर वह अपनी ससुराल गया, जहां जहरीला पदार्थ खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ देर बाद मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि राहुल ससुराल क्यों गया था और वहां कोई विवाद हुआ था या नहीं। अभी तक किसी के बयान दर्ज नहीं हुए हैं, जिससे मौत की असली वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पत्नी को मायके से लाने निकला था, अस्पताल में मिला शव
मृतक के पिता विनोद देशवाली ने बताया कि उनका बेटा मजदूरी करता था और परिवार के साथ रहता था। वर्ष 2021 में उसकी शादी कोलार के कजलीखेड़ा निवासी सुषमा से हुई थी। पांच महीने पहले ही बेटे वीरांश का जन्म हुआ था। पति-पत्नी में आमतौर पर छोटी-मोटी कहासुनी होती रहती थी।
तीन महीने पहले राहुल की साली के पति (जीजा) ने बिना कारण बताए उसकी पत्नी को मायके ले गया था। तब से ही वह मायके में रह रही थी। राहुल कई बार उसे मनाने गया, लेकिन हर बार उसे मारपीट कर भगा दिया जाता था। शुक्रवार दोपहर भी वह पत्नी को लाने के लिए निकला था, लेकिन रात में ससुराल पक्ष से सूचना मिली कि उसकी तबीयत खराब है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें राहुल का शव हमीदिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में मिला।
चेहरे पर चोट के निशान, हत्या की आशंका
राहुल के पिता विनोद देशवाली ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के चेहरे पर चोट के निशान थे और एक तरफ का हिस्सा नीला पड़ चुका था। उन्होंने आशंका जताई कि ससुराल पक्ष ने उनके बेटे की हत्या कर दी और शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर उसे दिया गया।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।