नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- 11 को अंतिम रूप देने के लिए गठित JBCCI की पहली बैठक सीआईएल मुख्यालय में चल रही है। पहली बैठक केवज पौने दो घण्टे की है। उद्घाटन की औपचारिकता के बाद निदेशक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध ने बैठक की औपचारिक शुरुआत की।
इसके बाद चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने अपनी बात रखी। सीआईएल और SECL को लेकर पॉवर पाइंट प्रेजेंटेशन दिया गया। यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा अपनी बात रखी जा रही है।
पहले दिन NCWA से परे मुद्दे उठे, चेयरमैन ने चुनौतियों का किया जिक्र, अगली मीटिंग दो माह बाद,
JBCCI 11 की पहली बैठक परिचयात्मक तौर पर आयोजित हुई। इसमें नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट से परे मेडिकल अनफिट, पेंशन आदि लंबित मुद्दों को उठाया गया।
सीआईएल प्रबंधन ने लंबित विषयों पर कहा कि अगली बैठक में इसके निराकरण को लेकर चर्चा की जाएगी।
सीआईएल चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कोल सेक्टर की चुनौतियों का जिक्र किया। बताया गया है कि उन्होंने वेतन समझौते के जल्द संपादन की बात कही है।
जानकारी मिली है कि जेबीसीसीआई की अगली बैठक सितम्बर में होगी। एचएमएस के नेता और जेबीसीसीआई सदस्य नाथूलाल पांडेय ने बताया कि बैठक में जनरल मुद्दों पर ही चर्चा हुई है।
[metaslider id="347522"]