कोरिया 16 जुलाई (वेदांत समाचार) दिनांक 15 जुलाई 2021 को एक पीड़ित महिला थाना झगराखांड़ में सामूहिक दुष्कर्म के घटनाक्रम की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उपस्थित आने पर घटनाक्रम की जानकारी कोरिया जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका मधुलिका सिंह एवं एसडीओपी मनेद्रगढ़ श्री कर्ण उइके को थाना प्रभारी के द्वारा जानकारी दी गई ,सामूहिक दुष्कर्म के घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के द्वारा महिला संबंधी रिपोर्ट महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा लिखे जाने के प्रावधान होने से थाना खंडगवा से महिला प्रधान आरक्षक रुकमणी बंजारे को थाना झागगराखाड भेजा गया एवं पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर दुष्कर्म के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारी झागराखखाड को दिए गए ,जिसके परिपेक्ष में महिला पुलिस अधिकारी प्रधान आररक्ष-श्रीमती रुकमणी बंजारे थाना खड़गवां से थाना झगडराखाड़ आकर थाने पर पीड़ित महिला से घटनाक्रम के बारे में पूछ ताछकर अपराध क्रमांक 173 /2021 धारा 376-2(जी) भा.द.वि. के अंतर्गत इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज से करीब 10 वर्ष पूर्व पीडि़ता की शादी परिजनों के द्वारा सामाजिक रीति रिवाज से की गई थी परंतु दो-तीन साल बाद पति से अनबन होने से अपने मायके घर खोंगापानी आकर रह रही थी, आज से करीब तीन वर्ष पूर्व बिजुरी (मध्य प्रदेश) में दूसरे वर्ग के व्यक्ति को पति बना कर रह रही थी,कि घटना दिनांक 10 जून 2021 को पति से शराब के नशे में वाद विवाद होने के कारण अपने माईके घर खोगापानी आई थी, जहां पर पूर्व परिचित आरोपी नरेंद्र चौहथा मिला,जिससे पीड़िता ने बताया कि उसके पति से विवाद हो गया है, इसलिए वह अपने मां के घर आई थी दूसरे समाज में शादी करने के कारण मां पिता घर में नहीं रहने दे रहे हैं ,इस कारण वह किराऐ का घर लेकर रहना चाहती हैं,इस पर आरोपी नरेंद्र चौहथा पीड़िता को किराऐ का घर दिलवाने को बोलकर मुरुम दफाई खोगापानी में एकांत स्थान में बिठाकर थोड़ी देर में आता हूं बोलकर निकल गया ,और कुछ देर बाद अपने साथी आरोपी शंकर सिंह गौड़ को साथ लेकर पीड़िता के पास आया और पीड़िता को दोनों आरोपी अपने साथ पालकीमाड़ा जंगल मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर की सीमा से लगे राजनगर थाने के बॉर्डर में नाले के पास ले जाकर पीड़िता को बैठाकर तीनों शराब पिऐ,इसके बाद पीड़िता के साथ दोनों आरोपियों नरेंद्र चौहथा एवं शंकर सिंह गौड़ के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया वहां से आरोपी शंकर सिंह गौड़ अपने घर वापस चला गया एवं आरोपी नरेंद्र चौहथा पीड़िता को किसी अज्ञात व्यक्ति से मोटरसाइकिल में लिफ्ट लेकर बिजुरी छोड़कर वापस आ गया इस घटनाक्रम की जानकारी पीड़िता ने लोक लाज एवं अपने पति के डर से किसी को नहीं दी परंतु आज से 7-8 दिन पूर्व खोगापानी के एक व्यक्ति ने पीड़िता के पति को जानकारी दिया कि घटना दिनांक को पीड़िता को दोनों आरोपीगणों के साथ पालकीमाडा जंगल तरफ जाते हुए देखा था इसके बाद पीड़िता के पति के द्वारा बार-बार पीड़िता से इस घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने पति को दी इसके बाद पति के कहने पर थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई पीड़िता की रिपोर्ट पर सामूहिक दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करने के दो घंटे के अंदर दुष्कर्म के आरोपियों (1)नरेंद्र चौहथा पिता रामू चौथा उम्र 32 वर्ष निवासी मुरुम दफाई खोंगापानी एवं आरोपी (2)शंकर सिंह गौड़ पिता शिव कुमार गौड़ उम्र 27 वर्ष निवासी खोगापानी को दिनांक-15-07-2021 के 23.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों को आज माननीय न्यायालय मनेद्रगढ़ के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया, माननीय न्यायालय से आरोपियों का जेल वारंट जारी होने पर उप जेल मनेंद्रगढ़ दाखिल कराया गया, इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झगराखाड -प्रद्युम्न तिवारी, पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी श्री सूबल सिंह, प्रधान आरक्षक संदीप बागिस, प्रधान आरक्षक चंद्रप्रकाश रत्नाकर एवं आरक्षक संजय पांण्डेय, ,ललित यादव, पुरुषोत्तम राय, सुरेंद्र तिग्गा कामेश्वर तिर्की साधारण सिंह, सतीश यादव, एनसीओ-संतोष पटेल का प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने में अहम योगदान रहा…।
[metaslider id="347522"]