World Emoji Day : आपकी सोच की गुणवत्ता आपके जीवन की गुणवत्ता निर्धारित करती है – डॉ. संजय गुप्ता

विश्व इमोजी दिवस के उपलक्ष्य में इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम, कार्यक्रम का माध्यम था ऑनलाइन ।

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के विद्यार्थियों ने विभिन्न आकर्षक इमोजीस बनाकर व्यक्त की अपनी भावनाएँ ।

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के विभिन्न कक्षा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सह-अभिभावक इमोजी बनाने के कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया, किया भरपूर मनोरंजन।

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के विद्यार्थियों ने इमोजीस को अपने फेस पर उभारा एवं ईमोजीस के अनुसार प्रस्तुत किया स्वयं को ।

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के विद्यार्थियों ने पेंटिंग के साथ-साथ जीवंत प्रस्तुति दी ईमोजीस की ।

जीवन में याद रखने वाली दो बातें। अपने विचारों पर नियंत्रण रखें जब आप अकेले हों और जब आप लोगों के साथ हों तो अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें-डॉ. संजय गुप्ता

जब शब्द कम पड़ जाते हैंए तो इमोजी उसकी भरपाई कर देते हैं यह और दूसरों को भी ऐसा ही महसूस कराएं -डॉ. संजय गुप्ता

दुनिया में सबसे अच्छी भावनाओं में से एक यह जानना है कि कोई है आपकी वजह से खुश।-डॉ. संजय गुप्ता

इमोजी सही विकल्प है जब आप शब्द नहीं जानते हैं और फिर भी आपको भेजे गए संदेश का जवाब देना चाहते हैं।-डॉ. संजय गुप्ता

कोरबा 16 जुलाई (वेदांत समाचार) विश्व इमोजी दिवस हर साल 17 जुलाई को मनाया जाता है । मनुष्य के साथ ही साथ वे सभी प्राणी जिनमें अपनी मन की भावनाओं को व्यक्त करने की प्रवृत्ति या क्षमता है उनके सम्मान में विश्व इमोजी दिवस का आयोजन किया जाता है । इस दिन की शुरूआत साल 2014 में हुई थी जब जेरेमी बर्ज ने इमोजी के लिए इमोजीपीडिया शुरू किया था । इमोजी अपने प्यार, गुस्से, डर और खुश होने का बेहतरीन जरिया बन चुके हैं । आजकल हर कोई अपनी भावनाओं को इमोजी के माध्यम से व्यक्त करता है । सोशल मीडिया, इंटरनेट और स्मार्टफोन के इस जमाने में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसे इमोजी के बारे में पता नहीं होगा । हम हर रोज फेसबुक, फेसबुक मैंसेंजर, ट्विटर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर इन इमोजी के जरिए अपनी भावनाओं को दूसरों तक पहुँचाते हैं । आज के दौर में सोशल मीडिया पर किसी को मैसेज भेजने के लिए सिर्फ शब्दों या वाक्यों का ही प्रयोग नहीं करते बल्कि इसके साथ-साथ, तरह-तरह के स्माइली फेस, फूल, गिफ्ट, नमस्कार आदि की छवियों को भी भेजते हैं यहीं इमोजी कहलाती है ।

दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में विश्व इमोजी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम ऑनलाइन संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम को दो भागों में विभाजित किया गया था । प्रथम भाग में विद्यार्थियों ने अपने फेस पर विभिन्न इमोजीस की पेंटिंग अलग-अलग तरीकों से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया । विद्यार्थियों ने फेस पेंटिंग ऑफ इमोजीस के जरिए प्यार, गुस्सा, दोस्ती, खुशियाँ इत्यादि भावनाओं को व्यक्त किया ।


कार्यक्रम के दूसरे भाग में विद्यार्थियों को अपने पैरेन्ट्स के साथ विभिन्न इमोजीस को चार्ट पेपर में ड्राइंग बनाया था । बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ आकर्षक इमोजीस बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । उन्होंने इमोजीस के माध्यम से स्वयं की फीलिंग को उभारा । विभिन्न परिस्थितियों में अलग-अलग मनःस्थिति में अलग-अलग इमोजीस का उपयोग होता है जिससे बच्चे भलीभांति परिचित होते हैं । इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के विद्यार्थियों ने सबसे पहले तो स्माइलिंग इमोजी बनाकर लोगों को हर हाल में मुस्कुराने का संदेश दिया । इमोजीस को बनाने में पैरेन्टस ने भी बच्चों की मदद कर इस कार्यक्रम का आनंद लिया ।


विभिन्न आकर्षक इमोजीस की ड्राइंग बनाकर इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के विद्यार्थियों ने अपनी कुशलता का परिचय दिया । इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति का सबसे सुंदर व सरल तरीका आजकल इमोजी ही है । जिनके माध्यम से हम कम शब्दों में या बिना कुछ कहे या लिखे बहुत कुछ कह व बता सकते हैं । डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि इमोजी का सबसे पहले इस्तेमाल यूजर्स ने 1995 में वायरलेस टेलीकम्यूनिकेशन उपकरण पेजर में किया । उस समय जापानियों द्वारा इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता था । डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि इमोजी दो शब्दों से मिलकर बना है । ई का अर्थ चित्र और मोजी का अर्थ वर्ण या अक्षर होता है । इसे पिक्टोग्राफ आइडियोग्राफ और इस्माइली भी कहा जाता है । डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि इमोजी देखते ही हर चेहरे में एक मुस्कुराहट आ जाती है और उसे भेजने वाले का स्पष्ट संदेश भी देखने वाली की समझ में आ जाता है । इमोजी बिना कुछ एक शब्द बोले आपको बहुत कुछ कह देते हैं । पल भर के लिए ही सही आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ले आते हैं, रूठे को मना देते हैं । सिर्फ कए इमोजी सारे शब्दों को बयान कर जाता है । इनकी मदद से हम अपनी भावनाओं को आसानी से व्यक्त कर सकते हैं । शायद यही वजह है कि प्रतिदिन तकरीबन 90 करोड़ इमोजी एक-दूसरे को भेजे जाते हैं । इमोजी धीरे-धीरे हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]