उत्तर भारत,01मार्च 2025: आगामी 14 मार्च को होली का त्योहार होने के कारण सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, सूरत-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, उधना-दानापुर एक्सप्रेस, उधना-वाराणसी एक्सप्रेस, उधना-बनारस एक्सप्रेस, वाराणसी महामना एक्सप्रेस और अहमदाबाद-प्रयागराज एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें 10 मार्च से रिग्रेट हो चुकी हैं। ऐसे में पश्चिम रेल ने उधना-पटना और वलसाड-दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
09117/18 उधना-सूबेदारगंज स्पेशल
09117/18 स्पेशल 7 मार्च से 27 जून तक हर शुक्रवार उधना से सुबह 5.45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। वापसी में यह 8 मार्च से 28 जून तक हर शनिवार शाम 7.25 बजे सूबेदारगंज से चलेगी।
09045/46 उधना-पटना स्पेशल
ट्रेन संख्या 09045/46 स्पेशल 7 मार्च से 27 जून तक हर शुक्रवार उधना से सुबह 8.35 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह 8 मार्च से 28 जून तक पटना से हर शनिवार दोपहर 1.5 बजे चलेगी।
09025/26 वलसाड-दानापुर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 09025/26 वलसाड-दानापुर-वलसाड होली स्पेशल ट्रेन 3 मार्च से 30 जून तक हर सोमवार वलसाड से सुबह 8.40 बजे रवाना होकर सुबह 9.30 बजे भेस्तान रुकेगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन 4 मार्च से 1 जुलाई तक हर मंगलवार दानापुर से दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी।