बिलासपुर पुलिस को दर्जनों नोटों के बंडल मिले है. इतना सारा कैश देखकर पहले तो बिलासपुर पुलिस के भी होश उड़ गए

बिलासपुर. CG 22 T 5234 के अंदर से बिलासपुर पुलिस को दर्जनों नोटों के बंडल मिले है. इतना सारा कैश देखकर पहले तो बिलासपुर पुलिस के भी होश उड़ गए.

कैश की गिनती शुरू हुई तो पता चला कि ये 34 लाख से अधिक है. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों से भी पूछताछ की. लेकिन पुलिस को पैसे किसके है इस संबंध में कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिले है,

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये कैश राजस्थान में मजदूरों को मजदूरी लेने के लिए ले जाई जा रही थी. ये पूरा मामला हिर्री थाना क्षेत्र का है. वहीं अब पुलिस ने आयकर विभाग को पूरे मामले की जानकारी दे दी है.

बिलासपुर पुलिस के मुताबिक कार में इतना कैश ले जाने वाले आरोपियों में मनहरण साहू पिता राधेश्याम साहू निवासी बलौदाबाजार, निमिश पटेल पिता उदयराम निवासी बलौदाबाजार, कृपाल पटेल पिता श्याम पटेल निवासी महासमुन्द, ऱूखमन नायक पिता श्याम सुन्दर निवासी पन्डरीपानी निवासी महासमुन्द, मन्नूलाल निषाद पिता रधिलाल निषाद निवासी महासमुन्द, गौरीशंकर खैरवार पिता लक्ष्यराम खैरवार निवासी बलौदा बाजार शामिल है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]