Vedant Samachar

डी.जी.पी.अरुण देव गौतम से कैन डू पर्वत के अध्यक्ष अतुल पर्वत ने की भेेंट

Vedant Samachar
1 Min Read

भिलाई,01 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । भिलाई छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त डीजीपी अरुण देव गौतम से भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता अतुल पर्वत ने आज रायपुर पुलिस मुख्यालय पहुँच कर उनसे मुलाक़ात की और उनको पुष्प गुच्छ प्रदान कर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं,

और कहा कि आप के कार्यभार संभालने से आपके नेतृत्व में जनसहभागिता और अनुशासित पुलिसिंग के माध्यम से प्रदेश में कानून-व्यवस्था और सुदृढ़ हो होगी और आपके मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों द्वारा फाउंडेशन किस प्राकर जनहित और सामाजिक व धार्मिक कार्य करते आ रहा है। इस पर डीजीपी श्री गौतम ने अतुल की जमकर तारीफ की और कहा कि जब भी किसी भी प्रकार की पुलिस विभाग के लिए मदद होगी , वो फाउंडेशन के अध्यक्ष से जरूर संपर्क करेंगे।

Share This Article