कलेक्टर ने भीमा तालाब परिसर में सपरिवार वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

0 तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए सी एम ओ को दिए निर्देश।

जांजगीर-चापा ,12 जुलाई (वेदांत समाचार) कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने परिवार के सदस्यों के साथ आज शाम जांजगीर-नैला नगर पालिका के भीमा तालाब परिसर का भ्रमण किया। कलेक्टर ने इस अवसर पर परिवार के सदस्यों के साथ बरगद, पीपल नीम, बेल आदि के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण और उसके महत्व का संदेश दिया। नगर पालिका अध्यक्ष श्री भगवानदास गढ़ेवाल, पार्षद श्री विवेक सिसोदिया, श्री प्रिंस शर्मा सहित उपस्थित नगरी निकाय के जनप्रतिनिधियों ने श्रीमती अंजू शुक्ला को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी।


कलेक्टर ने नगर पालिका के सीएमओ श्री गुप्ता को भीमा तालाब परिसर के सौंदर्यीकरण के संरक्षण एवं नियमित सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए ज्यादा से से ज्यादा पेड़-पौधे लगवाएं। कलेक्टर एवं परिवार के सदस्यों ने तालाब के समीप स्थित मां भगवती देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर जिलेवासियों की सुख, समृद्धि कामना की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]