कुदमुरा रेंज में मादा हाथी का उपचार जारी , पशु चिकित्सा विशेषज्ञों ने बताया स्वास्थ्य में सुधार

कोरबा 10 जुलाई (वेदांत समाचार) । जिले के कुदमुरा रेंज के गुरमा परिसर में मौजूद मादा हाथी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है अब वह अच्छे से चल फिर रही है। फिर भी वन अमला एहतियात के तौर पर उसकी निगरानी में लगा हुआ है।

पशु चिकित्सा विशेषज्ञों के सलाह के अनुरूप मादा हाथी को गुड़ के साथ मल्टी विटामिन एवं बायोबुस्टर दवा लगातार दी जा रही है ताकि उसकी कमजोरी दूर हो सके। तीन दिन पहले यह हाथी धरमजयगढ़ से कोरबा वनमंडल के कुदमुरा जंगल पहुंची थी वह ठीक से नहीं चल फिर पा रही थी। खाने में भी दिक्कतें हो रही थी।

जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और विशेषज्ञ डाक्टरों को बुलवाकर उपचार शुरू करवाया। इस बीच यहां दस्तक देने वाले एक अन्य हाथी कुदमुरा रेंज से आगे बढक़र करतला परिक्षेत्र के कोटमेर व घोटमार जंगल पहुंच गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]