वॉट्सएप पर कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि किसी को मैसेज भी करना हो, लेकिन टाइप करने का मन न हो. खासकर तब जब आपको सामने वालो को बड़ा मैसेज करना हो और अंगलियों को दर्द न देना हो. इस मौके पर लगता है कि कॉल करके ही बात कर ली जाए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना टाइप किए भी सिर्फ बोलकर मैजेस भेजा जा सकता है. सुनने में आपको भी यह अजीब लग रहा होगा, लेकिन जो लोग इस ट्रिक को जानते हैं, वो आसानी से बिना टाइप किए, फटाफट मैसेज सेंड कर देते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे…
बिना टाइप किए ऐसे भेजे वॉट्सएप मैसेज
1. वॉट्सएप ओपन करके आप सबसे पहले उस व्यक्ति की चैट को ओपन करें, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं.
2. कीबोर्ड ओपन करने के बाद आपको माइक्रोफोन का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करने से आपका माइक्रोफोन एक्टिव हो जाएगा.
3. याद रहे कि यह माइक्रोफोन कैमरे आइकन के पास वाला नहीं है, उसके नीचे भी एक आइकन है. उससे यह फीचर काम करेगा.
4. GIF के पास ही एक प्लस का साइन आता है, वहां आपको यह माइक्रोफोन मिलेगा.
5. उसके बाद आप जो बोलेंगे, वो टाइप होने लगेगा. पूरा लिखा जाने के बाद आप उस लाइन को सेंड कर सकते हैं.
म्यूट कर सैंड कर सकते हैं वीडियो
वॉट्सएप ने हालही में यह नया फीचर लॉन्च किया है. यूजर्स को कई वीडियोज को किसी अन्य यूजर को सैंड करने के पहले सोचना पड़ता है, अगर उसमें आवाज नहीं भेजनी होती है. यह ऐप एकदम काम का है. इसके जरिए अब यूजर शेयर किए जाने वाले वीडियो को सेंड करने से पहले म्यूट कर सकते हैं
[metaslider id="347522"]