कोरिया पुलिस ने SP संतोष सिंह के निर्देशानुसार की जिले में की विभिन्न कार्यवाही

कोरिया 8 जुलाई (वेदांत समाचार)

थाना चरचा-
दो अलग-अलग स्थानों में अवैध शराब बेचने वालों को चरचा पुलिस ने पकड़ा

थाना पटना-
अलग-अलग स्थानों पर 2 प्रकरण में कुल 06 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब हाथ भटटी का कीमती 720₹ का जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया।

थाना पटना-
एन डी पी एस एक्ट के तहत 2 आरोपियों के विरुद्ध 22 बी के अंतर्गत कार्यवाही किया गया

(1) आज दिनाँक 07.07.2021 को पुलिस अधीक्षक महोदय कोरिया ( संतोष कुमार सिंह) के निर्देशन में चरचा पुलिस स्टाफ विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी एक्ट की कार्यवाही हेतु रवाना हुये थे जो जरिये मुखबिर सूचना मिला की ग्राम सरडी पण्डोपारा का सुशील पण्डो अवैध हांथ भटठी से निर्मित महुआ शराब बिक्री करने हेतु अपने घर में रखा है मुखबिर सूचना पर गवाहों के साथ ग्राम सरडी पण्डोपारा सुशील पण्डो के घर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। जिसके घर में एक 15 लीटर के प्लास्टिक के जरीकेन में अवैध हांथ भटठी से निर्मित करीबन 14 लीटर महुआ शराब कीमती करीबन 1400.00 रूपये का मिला एवं मुखबीर की सूचना पर ग्राम फूलपुर जाबरपारा रोशन किण्डो के घर जाकर रेड कार्यवाही किये। जो रोशन किण्डो के घर में एक पांच लीटर वाले ज‍रीकेन में 05 लीटर तथा एल्युमिनियम के डेक्‍ची में 08 लीटर करीब अवैध हांथ भटठी से बना महुआ शराब कुल 13 लीटर कीमती करीबन 1300.00 रूपये का मिला। आरोपीयों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया था जो न्यायालय द्वारा आरोपियों का जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल बैकुन्ठपुर में दाखिल किया गया ।

(2) दिनाँक 07.07.2021 को पुलिस अधीक्षक महोदय कोरिया संतोष कुमार सिंह) के निर्देशन में पटना पुलिस स्टाफ द्वारा अलग-अलग विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी एक्ट की कार्यवाही हेतु रवाना हुये थे जो पेट्रोलिंग दौरान जरिये मुखबिर सूचना पर
1 भगवानदास यादव पिता स्वर्गीय मानसाए उम्र 70 वर्ष साकिन ग्राम अमहर थाना पटना जिला कोरिया से अवैध हांथ भटठी से निर्मित महुआ शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करते हुए लगभग 2 लीटर महुआ शराब कीमती 300 रुपये का
2 परमेश्वर उर्फ राजू चक्रधारी पिता लोटन प्रसाद चक्रधारी उम्र 35 वर्ष ग्राम पुठा चूड़ी पारा थाना पटना जिला कोरिया से अवैध हांथ भटठी से निर्मित महुआ शराब लगभग 4 लीटर कीमती 400 रुपये का जब्त कर कार्यवाही किया गया।

3 दिनाँक 07.07.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर
1.संतोष सिंह पिता बेचू राम जाति गुण उम्र 42 वर्ष निवासी छिदीया बगीचा पारा थाना पटना जिला कोरिया
2.निलेश कुमार तिवारी पिता श्री ध्रुवनाथ तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम महोरा जूनापारा थाना पटना जिला कोरिया से T-Gestc injection {buprenorphine injection I.P.} इंजेक्शन 95 नग तथा एविल इंजेक्शन 10ml का 105 नग कुल कीमती ₹23750 2 नग मोबाइल 1 नग मोटरसाइकिल बिक्री रकम ढाई सौ रुपए कुल जुमला रकम ₹51000 अवैध नशीली दवाइयां बिक्री हेतु परिवहन करते हुए पकड़ा जाकर धारा 22(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]