सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत बना निवेश के लिए पसंदीदा स्थल:बिरला

नई दिल्ली,01 मार्च 2025। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वित्तीय कानूनों को सरल बनाए जाने और पारदर्शिता की दिशा में हाल में की गई पहलों से भारत में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण बना है। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ लोकतांत्रिक भावना, स्थिर सरकार और दूरदर्शी नेतृत्व के साथ आज भारत में निवेशकों के लिए अपार अवसर मौजूद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत आज निवेश के लिए एक पसंदीदा स्थान बन गया है।

श्री बिरला ने ये टिप्पणियां नयी दिल्ली में द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंटस ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के उत्तरी भारत क्षेत्रीय परिषद द्वारा ‘एडोप्शन टू चेंजिंग लैंडस्केप : माई विकसित भारत – 2047’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी में अपने उद्घाटन भाषण में कीं। इस अवसर पर संसद सदस्य श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सुश्री बांसुरी स्वराज और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।