0 व्हाटस ऐप के माध्यम से की जा सकती है पौधों की मांग
रायपुर। मुख्यमंत्री की मंशा तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री के मार्गदर्शन में वन विभाग द्वारा ‘‘पौधा तुंहर द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत रायपुर जिले में घर तक पहुंचाकर निःशुल्क पौधे नागरिकों को प्रदाय किए जा रहें है। इसके लिए फोन नं- 75870-11614 पर व्हाटस ऐप के माध्यम से पौधो की मांग की जा सकती है। अभी तक करीब 5 हजार पौधो का वितरण किया जा चुका है। अभियान के तहत 31 जुलाई तक पौधों की मांग की जा सकती है। योजना का उदे्रश्य रायपुर जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ को प्रदूषणमुक्त और हरा-भरा बनाना है।
जिला वनमंडलाधिकार रायपुर विश्वेष कुमार ने बताया कि रायपुर नगर निगम में ‘‘पौधा तुंहर द्वार‘‘ के माध्यम से नागरिकों को पौधे प्रदाय करने के लिए दो विशेष वाहन लगाए गए हैं। इसके अलावा जिले की गांवों में भी नागरिकों तक पहुंच कर पौधों का वितरण किया जा रहा है। अभियान के तहत जहां फलदार वृक्ष जैसे आम, कटहल, जामुन, मुनगा, इमारती एवं छायादार वृक्ष जैसे पीपल, नीम, बरगद, करंज, खम्हार, बैहरा, फूलदार वृक्ष जैसे गुलमोहर, कचनार आदि के पौधे निःशुल्क प्रदाय किए जा रहें है।
वनमंडलाधिकारी ने बताया कि इसी तरह विभागीय योजना के तहत सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, तथा अन्य संस्थाओं, एन.जी.ओ, पंचायतों, पुलिस, आम्र्रड फोर्स, शासकीय कार्यलय तथा नागरिकों को भी वन विभाग के नर्सरी के माध्यम से निःशुल्क पौधे दिए जा रहें हैं। इसके लिए वन विभाग के कार्यालय या वन विभाग के माना एवं गौढ़ी नर्सरी से संपर्क किया जा सकता है। अभी तक इस योजना के तहत 2 लाख 32 हजार पौधो का निःशुल्क वितरण किया जा चुका है।
[metaslider id="347522"]