रायपुर। राजधानी की सड़कों पर हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच एक हादसे की खबर मिली है। राजधानी के कैनाल रोड मोड़ पर आज सुबह मदर डेयरी के पिकअप और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई| इसमें पिकअप ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस की टीम मौक पर पहुंच गई है और जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि घायलों को अस्पताल भी भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन क्रमांक सीजी 07सी5726 और कार क्रमांक सीजी 04एल8661 बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही मिल्क वैन के ड्राइवर की मौत हो गई। इस हादसे के बाद आयल का टैंक फट गया, जिससे चारों तरफ तेल फैल गया। यह शहर का व्यस्तम चौराहा है और वीआईपी मार्ग है। यहां कई मंत्रियों के निवास भी हैं। बता दें कि दूध वाहन पर देवभोग की ब्रांडिंग थी, मगर अंदर मदर डेयरी के प्रोडक्ट थे।