CG NEWS; विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा निर्मित मॉडल ऑटोमेटिक वॉटर डिस्पेंसर मशीन को नवाजा प्रथम स्थान

सूरजपुर,28 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, नई दिल्ली तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, रायपुर द्वारा प्रायोजित तथा विज्ञान से होने वाले लाभ के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सूरजपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे के निर्देशन एवं कार्यक्रम समन्वयक टी.आर. राहंगडाले के मार्गदर्शन में इस वर्ष की थीम एम्पावरिंग इंडियन यूथ फॉर ग्लोबल लीडरशिप इन साइंस एंड इनोवेशन फॉर विकसित भारत पर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया।

विज्ञान प्रदर्शनी हेतु गठित निर्णायक मण्डल द्वारा मॉडल्स को विभिन्न मापदंडों की कसौटी में परखतें हुए शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं सादिया परवीन एवं अन्य द्वारा निर्मित मॉडल ऑटोमेटिक वॉटर डिस्पेंसर मशीन को प्रथम स्थान से नवाजा। कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में डॉ. रविशंकर चौहान, सहायक प्राध्यापक (वनस्पति विज्ञान) शासकीय महाविद्यालय, भैयाथान उपस्थित रहे तथा महाविद्यालयीन समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी की सक्रिय सहभागिता रही।