3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 लाख रुपये का माल बरामद किया है,
रायपुर,28 फरवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लूट के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 लाख रुपये का माल बरामद किया है, जिसमें सोने, चांदी के जेवरात और नगदी रकम शामिल है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने गुढ़ियारी क्षेत्र में एक मकान में लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों की पहचान सुनील चौहान उर्फ अप्पू, विक्रम सिंह चौहान उर्फ दिवस और तीरेन्द्र चौहान उर्फ बंटी के रूप में की है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए 2 महीने पहले से ही योजना बनाई थी। आरोपियों ने पीड़िता के घर में रेकी की थी और घटना के दिन पीड़िता के घर में जबरन प्रवेश कर लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 तोला सोना, 1 किलोग्राम चांदी वजनी के जेवरात, हीरे की अंगूठी, नगदी रकम और घटना में प्रयुक्त 2 नग दोपहिया वाहन, 3 नग मोबाइल फोन और अन्य आलाजरब बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी विक्रम सिंह चौहान पूर्व में थाना सुपेला से हत्या के नियत से अपहरण के प्रकरण में और आरोपी तीरेन्द्र चौहान पूर्व में थाना जामूल से मारपीट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुके हैं।
पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की है और आगे की जांच जारी है।