Vedant Samachar

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री 01 एवं 02 मार्च को रायपुर एवं कोरबा जिले में आयोजित विभिन्न कायक्रमों में होगे शामिल

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर, 28 फरवरी 2025/ प्रदेश के वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन 01 और 02 मार्च को रायपुर एवं कोरबा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री देवांगन 01 मार्च को सुबह 10ः45 बजे शंकर नगर स्थित निवास से प्रस्थान कर सुबह 11ः00 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित हॉटल मेयफेयर लेक रिसार्ट में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रीज डॉयलोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात् मंत्री देवांगन शंकर नगर स्थित निवास पहुंचेगे और दोपहर 12ः30 बजे ग्राम चारपारा-कोहड़िया जिला कोरबा के लिए रवाना होकर अपरान्ह 3ः30 बजे चारपारा-कोहड़िया पहुचेंगे।

केबिनेट मंत्री देवांगन शनिवार 02 मार्च को सुबह 10ः00 बजे चारपारा-कोहड़िया से रवाना होकर 11 बजे पाली जिला कोरबा आगमन एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पाली एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। तत्पश्चात् वे दोपहर 1ः00 बजे नगर पंचायत छुरी में अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे। केबिनेट मंत्री देवांगन अपरान्ह 3ः00 बांकीमोंगरा एवं शाम 4ः00 बजे दीपका में आयोजित नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे। उद्योग मंत्री देवांगन शाम 5ः00 बजे दीपका से रवाना होकर रात्रि 8ः00 बजे शंकर नगर रायपुर लौटेंगे।

Share This Article