Vedant Samachar

जिला पंचायत कोरिया में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक संपन्न

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरिया 28 फरवरी 2025/ ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक वंचित हितग्राही को पक्के मकान उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का क्रियान्वयन तेज़ी से किया जा रहा है। इस योजना को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए आवास मित्रों को प्रेरक की भूमिका सौंपी गई है। जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने आवास मित्रों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक हितग्राही को उनके मकान निर्माण के लिए प्रेरित करें और निर्माण कार्य में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।

हितग्राहियों को जल्द से जल्द पक्के मकान उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। आवास मित्रों को निर्माण कार्य में सहायता देने और नियमित निगरानी करने की जिम्मेदारी दी गई। सभी मैदानी कर्मचारियों को हितग्राहियों से सतत संवाद और समन्वय करने के निर्देश दिए गए। जिले में योजना के त्वरित क्रियान्वयन के लिए निरंतर निरीक्षण और प्रगति की समीक्षा की गई।

इस वित्तीय वर्ष में 5,401 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चयनित कर प्रथम किश्त जारी की गई है। इनमें से 260 से अधिक लाभार्थियों ने अपने पक्के मकान का निर्माण पूर्ण कर लिया है। बैकुंठपुर जनपद पंचायत के 3,850 हितग्राही और सोनहत जनपद पंचायत के 1,551 हितग्राही लाभान्वित हैं।सभी हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है और कई लाभार्थी अपने आवास निर्माण कार्य को पूरा कर चुके हैं। शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के लिए आवास मित्रों को सक्रिय किया गया है, जिन्हें हितग्राहियों की मदद करने और योजना को सफल बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जा रही है।

इस समीक्षा बैठक में जिला समन्वयक, सहायक अभियंता, सहायक परियोजना अधिकारी (मनरेगा) और जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में आवास निर्माण कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने और योजना को समय पर पूरा करने हेतु विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गई।

Share This Article