CG NEWS; कोरिया में आरोग्यम निकुष्ठ अभियान का शुभारंभ

कुष्ठ रोग उन्मूलन की दिशा में बड़ा कदम

कोरिया,28 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। जिले में कुष्ठ रोग उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत आरोग्यम निकुष्ठ अभियान का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस अभियान की शुरुआत जिला स्तरीय कार्यशाला से हुई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कुष्ठ रोग की पहचान, रोकथाम और उपचार की विस्तृत जानकारी दी गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशरफ अंसारी ने कुष्ठ रोग के लक्षण, इसके प्रकार और संक्रमण के तरीकों पर प्रकाश डाला। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. अनित बखला ने इस रोग के उपचार और मरीजों को दी जाने वाली मुफ्त दवाइयों के बारे में बताया।

घर-घर होगी स्क्रीनिंग, मरीजों को मिलेगा निशुल्क उपचार
इस अभियान के तहत जिलेभर में स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग करेंगे। संभावित मरीजों की पहचान होने पर उन्हें निकटतम स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा, जहां तत्काल निशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाएगी। अभियान को छह चरणों में निष्पादित किया जाएगा, जिससे जिले में कुष्ठ रोग के प्रभावी उन्मूलन की दिशा में ठोस कार्य हो सके।

’प्रचार रथ को हरी झंडी, कुष्ठ वॉरियर्स को किया गया सम्मानित’
अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन, अस्पताल अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग, जिला श्रम अधिकारी और जिला महिला बाल विकास अधिकारी ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कुष्ठ रोग से ठीक हो चुके कुष्ठ वॉरियर्स ने अपने अनुभव साझा किए और स्वास्थ्य विभाग से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कलेक्टर ने इन वॉरियर्स को शॉल, श्रीफल और सेल्फ केयर किट भेंट कर सम्मानित किया।

इस अभियान के माध्यम से जिले में कुष्ठ रोग की पहचान और रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे समाज के हर व्यक्ति को स्वस्थ जीवन जीने का अवसर मिले।

कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्रीमती उषा लकड़ा, जिला श्रम अधिकारी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशरफ अंसारी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रेष्ठ मिश्रा, एपिडेमियोलॉजीस्ट डॉ. अभय जूगल किशोर तिर्की, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।