खैबर पख्तूनख्वा,28 फ़रवरी 2025 । पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा जिले में अकोरा खट्टक स्थित मदरसा-ए-हक्कानिया में शुक्रवार की नमाज के दौरान एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। इस हमले में जमीयत उलेमा इस्लाम (सामी समूह) के प्रमुख हमीदुल हक हक्कानी की भी मौत हो गई।
हमीदुल हक हक्कानी की मौत की पुष्टि
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्य सचिव शाहब अली शाह ने विस्फोट में मदरसे के केयरटेकर और जमीयत उलेमा इस्लाम (सामी समूह) के प्रमुख हमीदुल हक हक्कानी की मौत की पुष्टि की। खैबर पख्तूनख्वा के आईजीपी जुल्फिकार हमीद ने कहा कि यह विस्फोट आत्मघाती हमला होने का संदेह है और हमीदुल हक को निशाना बनाया गया।
हमले की जांच जारी
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचकर जांच कर रही हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोटक सामग्री मदरसे के भीतर रखी गई थी या फिर आत्मघाती हमलावर ने इसे अंजाम दिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
स्थिति पर प्रशासन की नजर
पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने इस हमले को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सरकार ने इसे लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।