RAIPUR: छात्रा ने मेडिसिन विभाग के एचओडी पर लगाया चौंकाने वाला आरोप

छात्रा ने आरोप लगाया है कि एचओडी ने शराब पीने का दबाव डाला, अनुचित टिप्पणियां कीं, थीसिस अप्रूवल के बदले निजी संबंधों की मांग की, और शारीरिक संपर्क की कोशिश की।

रायपुर,28 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार) : प्रदेश के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेज, रायपुर में मेडिकल छात्र छात्राओं से दुर्व्यवहार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। कुछ माह पहले रैगिंग के बाद अब एक पीजी छात्रा ने कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के एचओडी के खिलाफ यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना की गंभीर शिकायत दर्ज करवाई है।

छात्रा ने आरोप लगाया है कि एचओडी ने शराब पीने का दबाव डाला, अनुचित टिप्पणियां कीं, थीसिस अप्रूवल के बदले निजी संबंधों की मांग की, और शारीरिक संपर्क की कोशिश की। छात्रा ने डीएमई को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और न्याय हो! बीते अक्टूबर नवंबर में कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया था। एक छात्र को एक माह से लिए सस्पेंड कर दो अन्य के अभिभावकों से लिखित में माफी नामा लिया गया था ।