मुंबई : रजनीकांत की जिस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, उसका नाम है- कुली. फिल्म का अनाउंसमेंट पिछले साल ही कर दिया गया था. इस पिक्चर को लोकेश कनगराज बना रहे हैं, जिसके लिए रजनीकांत ने 280 करोड़ रुपये फीस ली है. इसी बीच फिल्म में जो एक्ट्रेस आइटम नंबर कर रही हैं, उनकी फीस का पता लग गया है.
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. बेशक बीता साल उनके लिए कुछ खास न रहा हो, पर जिस फिल्म पर काम कर रहे हैं, वो स्पेशल है. Coolie बनकर वो वापसी करने वाले हैं. इस फिल्म को लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं. जिसमें रजनीकांत के अलावा कई बड़े एक्टर्स दिखने वाले हैं. उनकी फिल्म में एक आइटम सॉन्ग भी है. इस गाने में पूजा हेगड़े को फाइनल किया गया है. अब इस आइटम नंबर के लिए उनकी फीस कितनी होगी, पता लग गया है.
ये भी पढ़ें : क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी मामले में दो गिरफ्तार, तमन्ना भाटिया और काजल अग्रवाल से भी हो सकती है पूछताछ!
रजनीकांत की फिल्म में नागार्जुन भी दिखने वाले हैं, जो Simon का किरदार निभा रहे हैं. वहीं, रजनीकांत देवा नाम का एक रोल कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पिक्चर के लिए रजनीकांत ने 280 करोड़ रुपये फीस ली है. वहीं नागार्जुन को बस 24 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. पर आइटम नंबर के लिए पूजा हेगड़े ने भी काफी पैसे वसूल लिए.
आइटम नंबर के लिए कितनी फीस मिली?
यूं तो पूजा हेगड़े की पिछली कुछ फिल्में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई हैं. न ही उन्हें तेलुगु और तमिल से कोई बड़ा ऑफर मिला है. जहां एक और बाकी एक्ट्रेसेस बैक-टू-बैक फिल्में साइन कर रही हैं, दूसरी ओर पूजा हेगड़े आइटम नंबर से कमबैक कर रही हैं. फिल्म में कई बड़े स्टार्स हैं, ऐसे में काफी चांसेस हैं कि पिक्चर अच्छा परफॉर्म करेगी. तेलुगु 360 डॉट कॉम के मुताबिक, पूजा हेगड़े ने इस फिल्म में आइटम नंबर के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
दरअसल ‘कुली’ में एक मैसिव डांस नंबर होने वाला है. यही वजह है कि गाने की शूटिंग के लिए एक ग्रैंड सेट बनाया जा रहा है. जहां रजनीकांत के साथ पूजा हेगड़े साथ में गाने का शूट करेंगी. मेकर्स भी पूजा हेगड़े को 2 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार हो गए हैं. इस गाने के लिए अनिरुद्ध ने ट्यून बनाई है. इससे पहले रजनीकांत की ‘जेलर’ में भी एक आइटम नंबर था, जिसमें तमन्ना भाटिया ने परफॉर्म किया था. यह गाना हिट हुआ था. कुली का शूट फाइनल स्टेज पर है. वहीं फिल्म इसी साल के एंड तक रिलीज हो जाएगी.