भारत और EU के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक द्विपक्षीय बैठक की, जिसमें कनेक्टिविटी, इंडिया-मिडल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEC), ग्रीन और क्लीन एनर्जी, टैलेंट और मोबिलिटी, सुरक्षा, भूमध्यसागर क्षेत्र और EU विस्तार जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
28 फ़रवरी 2025/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- ने आज शुक्रवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन का स्वागत किया। वे हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहुंचीं। यूरोपीय संघ (EU) के 27 देशों का प्रतिनिधित्व कर रहीं वॉन डेर लेयेन दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। उनके साथ यूरोपीय आयोग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।
इससे पहले आज सुबह भारत और EU के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक द्विपक्षीय बैठक की, जिसमें कनेक्टिविटी, इंडिया-मिडल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEC), ग्रीन और क्लीन एनर्जी, टैलेंट और मोबिलिटी, सुरक्षा, भूमध्यसागर क्षेत्र और EU विस्तार जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, और EU के वरिष्ठ अधिकारी जोसेफ सिकेला, मार्टा कोस, मैग्नस ब्रुनर और डुब्रावका सुइका शामिल हुए।
वहीं विदेश मंत्री जयशंकर ने EU आयोग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में भाग लेने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि चर्चा में IMEC, हरित ऊर्जा, सुरक्षा और EU के विस्तार जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया गया। इससे पहले गुरुवार को विदेश मंत्री जयशंकर ने उर्सुला वॉन डेर लेयेन से अलग से मुलाकात की। इस दौरान भारत-EU संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत और EU के बीच इस उच्च स्तरीय भागीदारी से हमारे संबंध और मजबूत होंगे।
गौरतलब है कि भारत और यूरोपीय संघ 2004 से रणनीतिक साझेदार हैं और 2022 में इस रिश्ते की 60वीं वर्षगांठ मनाई गई थी। भारत और EU ने 2022 में मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत फिर से शुरू की थी। इस समझौते को लेकर अगली वार्ता 10-14 मार्च को ब्रुसेल्स में होगी।
भारत और EU के बीच दुनिया का सबसे बड़ा व्यापार समझौता : उर्सुला वॉन डेर लेयेन
आज एक थिंक टैंक को संबोधित करते हुए वॉन डेर लेयेन ने कहा कि भारत और EU के बीच एक मुक्त व्यापार समझौता दुनिया का सबसे बड़ा व्यापार समझौता होगा। उन्होंने स्वीकार किया कि यह आसान नहीं होगा लेकिन उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उन्होंने इसे इस साल पूरा करने का संकल्प लिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से इसे सफल बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।