Vedant Samachar

CG NEWS:चौक पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

Vedant Samachar
1 Min Read

रायगढ़,18फरवरी 2025 (वेदांत समाचार )। रायगढ़ के जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लैक स्पॉट काशीराम चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हाईवे पर एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में 15 वर्षीय गोकुल खड़िया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक ग्राम जकेला के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही जूटमिल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों में भारी आक्रोश देखा गया, और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात बाधित हो गया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सड़क पर यातायात व्यवस्था बहाल करने का प्रयास कर रही है।

Share This Article