बद्रीनाथ में बड़ा हादसा: माणा गांव के करीब ग्लेशियर टूटा, 57 मजदूर लापता, रेस्क्यू जारी

चमोली,28फरवरी 2025: उत्तराखंड के चमोली-बद्रीनाथ हाईवे पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से सड़क निर्माण में लगे 57 मजदूर हिमखंड के नीचे दब गए। हादसा बद्रीनाथ मंदिर से करीब तीन किलोमीटर दूर हुआ। बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) के लिए काम कर रहे इन मजदूरों में से 15 को अब तक बचाया जा चुका है, जबकि 42 की तलाश जारी है।

बचाए गए कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार, सुबह माणा गांव के एक गेट पर निर्माण कार्य चल रहा था, तभी मजदूरों के कैंप पर हिमखंड गिर पड़ा। खराब मौसम ने रेस्क्यू ऑपरेशन को मुश्किल बना दिया है, फिर भी सेना, पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमें राहत कार्य में जुटी हैं।

चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने बताया कि मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत जिले में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। बद्रीनाथ धाम, हनुमानचट्टी, मलारी और औली में भारी हिमपात हो रहा है, जबकि निचले इलाकों में बारिश जारी है। राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं।