54 लाख की आबादी वाले देश ने किया बड़ा कारनामा, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को देगा टक्कर

नई दिल्ली,28 फरवरी 2025 : एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत के पास है. इस अहम टूर्नामेंट को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले खेला जाएगा, जिसके लिए महज 54 लाख की आबादी वाले एक छोटे से देश ने पहली बार क्वालिफाई किया है. अब इस टूर्नामेंट वो भारत को चुनौती देते हुए नजर आ सकता है.

भारत के पास 2 बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी है. एक तरफ जहां 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. वहीं दूसरी ओर इससे पहले इस साल एशिया कप खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में एशिया की 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके लिए ओमान ने क्वालिफाई करके इतिहास रच दिया है. दरअसल, 54 लाख की आबादी वाले इस देश ने पहली बार एशिया कप के किसी भी फॉर्मेट के लिए क्वालिफाई किया है. ओमान ने एसीसी मेंस प्रीमियर कप 2024 में टॉप-2 टीमों की लिस्ट में शामिल होकर ये कारनामा किया है. अब वो एशिया कप 2025 में भारत को चुनौती देता हुआ नजर आ सकता है.

इन टीमों को पछाड़कर बनाई जगह


एसीसी मेंस प्रीमियर कप 2024 में ओमान की टीम को ग्रुप बी में यूएई, कुवैत, बहरीन, और कम्बोडिया जैसी टीमों के साथ रखा गया था. ग्रुप स्टेज के दौरान वो टॉप-2 में रही थी और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. फिर हॉन्गकॉन्ग को एकतरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई. हालांकि, खिताबी मुकाबले में उसे यूएई के हाथों 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद वो टूर्नामेंट में यूएई और हॉन्गकॉन्ग के साथ टॉप-3 टीमों में शामिल रही और एशिया कप 2025 के लिए क्वालिफाई किया. अब पहली बार इस टूर्नामेंट में एंट्री मारकर ओमान ने इतिहास रच दिया है.

ग्रुप स्टेज में ओमान देगा चुनौती


एशिया कप 2025 में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. इस दौरान ओमान और भारत के बीच मुकाबला हो सकता है. वहीं क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार भी भारत-पाकिस्तान एक ही साथ रहेंगे. इसके बाद सुपर-4 स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे. अगर दोनों टीमें इस राउंड के लिए क्वालिफाई करती हैं तो एक बार फिर उनका आमना-सामना हो सकता है. इस राउंड में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को फाइनल में जगह मिलेगी. अगर भारत-पाकिस्तान सुपर-4 में टॉप-2 में रहने में कामयाब रहते हैं तो फाइनल में भी उनकी भिड़ंत हो सकती है.

कहां होगा टूर्नामेंट का आयोजन?
हालांकि, टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास लेकिन इसका आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के कारण इसके न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने को लेकर सहमति बनी है, लेकिन होस्टिंग राइट्स बीसीसीआई के पास ही रहेंगे. इसी तरह अगली बार जब भी टूर्नामेंट की मेजबानी की बारी भारत या पाकिस्तान की होगी तो इसका आयोजन किसी तीसरे देश में होगा. एक बार फिर इसके लिए यूएई और श्रीलंका में से किसी एक को चुना जाएगा.