छत्तीसगढ़,28 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार) : सक्ति जिले के ग्राम मालदा में पेट्रोल टैंकर और कैप्सूल वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। हसौद थाना क्षेत्र का मामला है। गुरुवार रात मुख्य मार्ग पर दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। हादसे में दोनों गाड़ी के ड्राइवर घायल हुए है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेट्रोल टैंकर का चालक केबिन में फंस गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और ग्रामीणों ने मिलकर केबिन में फंसे हुए चालक को बाहर निकाला। दोनों घायलों का इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर रायगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान हसौद की तरफ से आ रही कैप्सूल वाहन से उसकी टक्कर हो गई। दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना में कैप्सूल वाहन का चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ। दोनों घायलों को जैजैपुर के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। राहत की बात यह है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।