बिलासपुर में धान खरीदी केंद्र में 2 करोड़ की गड़बड़ी: प्रबंधक और डाटा एंट्री ऑपरेटर पर एफआईआर

बिलासपुर,28फरवरी 2025 (वेदांत समाचार)। बिलासपुर के मल्हार में स्थित धान खरीदी केंद्र में लगभग 2 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यहां के प्रबंधक संतू कुमार यादव और डाटा एंट्री ऑपरेटर देवेंद्र बंजारे पर आरोप है कि उन्होंने मिलकर साढ़े 7 हजार क्विंटल धान गायब कर दिया और लगभग 770 बोरियों में भूसी और रेती भर दी।

जांच में अनियमितता की पुष्टि होने के बाद, कलेक्टर अवनीश शरण ने उप पंजीयक सहकारी समिति बिलासपुर को धान खरीदी प्रभारी संतू कुमार यादव और डाटा एंट्री ऑपरेटर देवेंद्र बंजारे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। संयुक्त जांच टीम ने पाया कि मल्हार केंद्र में 23 हजार 256 बोरी धान होना चाहिए था, लेकिन मौके पर केवल 5267 बोरी धान ही पाई गईं। इसके अलावा, 18 हजार 759 बोरी धान गायब पाई गईं। खाद्य विभाग ने मल्हार थाना में शिकायत दर्ज कराई है।