Vedant Samachar

Movie Review: सिर्फ एक्शन या सस्पेंस ही नहीं… मानवीय भावनाओं के बारे में है फिल्म ‘Crazxy’, हर सीन है दमदार

Vedant Samachar
3 Min Read

एंटरटेनमेंट डेस्क : मुंबई (फरीद शेख),28 फ़रवरी 2025 : एक डॉक्टर को किसी को 5 करोड़ देने हैं, ये 5 करोड़ उसकी जिंदगी के लिए जरूरी हैं, इतने में उसे एक फोन आता है कि उसकी बेटी को किडनैप कर लिया गया है और किडनैपर को 5 करोड़ चाहिए, लेकिन क्या सच में बेटी किडनैप हुई है, वो बेटी जिसे ये डॉक्टर पसंद नहीं करता और जिसकी मां से इसका तलाक हो चुका है, लेकिन बाप बेटी के बीच खराब रिश्ते की वजह क्या है?

अगर बेटी किडनैप हुई है तो किसने किया है? ये डॉक्टर किडनैपर तक पहुंच पाएगा और रास्ते में उन 93 मिनटों में क्या क्या होगा? ये देखने आपको थिएटर जाना पड़ेगा। इस फिल्म में सिर्फ एक ही एक्टर है और वो हैं सोहम शाह। उन्होंने हर सीन में दमदार प्रदर्शन किया है।

बेटी के लिए इमोशंस दिखाना हो, एक्स वाइफ से बात करना हो, किडनैपर से बातचीत हो या सर्जरी के निर्देश देना, हर फ्रेम में सोहम ने बेहतरीन काम किया है। बिना किसी शर्टलेस सीन या सिक्स पैक दिखाए, उन्होंने दर्शकों को 93 मिनट तक स्क्रीन से बांधकर रखा है। ‘तुम्बाड’ के बाद यह उनकी एक और यादगार परफॉर्मेंस है। सोहम शाह ने यह साबित किया है कि असली एक्टिंग कैसे की जाती है। कई एक्टर्स को उनसे सीखना चाहिए।

यह फिल्म कमाल की है। बेहतरीन लेखन, दमदार अदाकारी, अच्छा म्यूजिक और फिल्म का ट्रीटमेंट इसे एक यादगार फिल्म बनाते हैं। फिल्म की शुरुआत से ही आप इसके साथ बंधे रहेंगे। आखिरी के 20-25 मिनट इतने जबरदस्त हैं कि आप हैरान रह जाएंगे। कई ऐसे दृश्य भी हैं, जहां आपकी आंखें बंद करने का मन करेगा।

गिरीश कोहली ने इस फिल्म को लिखा भी है और डायरेक्ट भी किया है। उन्होंने पहले भी ‘मॉम’, ‘हिट: द फर्स्ट केस’ और ‘केसरी’ जैसी फिल्मों के लिए लेखन किया है। इस फिल्म में उनका लेखन और निर्देशन दोनों कमाल के हैं।

उन्होंने फिल्म को 93 मिनट तक सीमित रखा, जो कहानी के हिसाब से एकदम सही है। गिरीश को पता था कि फिल्म में सिर्फ एक कैरेक्टर है, इसलिए उन्होंने इसे सटीक और टाइट रखा है। उनकी लेखन शैली और निर्देशन से यह सीखने को मिलता है कि कैसे एक छोटी लेकिन प्रभावशाली फिल्म बनाई जा सकती है।

अगर आप अच्छे सिनेमा के शौकीन हैं, तो इस फिल्म को थिएटर में जरूर देखें। दैनिक सवेरा टाइम्स न्यूज मीडिया नेटवर्क इस फिल्म को 4 स्टार रेटिंग देता है क्रेज़ी यह सिर्फ़ एक्शन या सस्पेंस के बारे में नहीं है, यह हर फ़ैसले के पीछे छिपी मानवीय भावनाओं के बारे में है।

Share This Article