चैतुरगढ़ मंदिर में नवर्ष पर प्रज्वलित किए जाएंगे दीपक

कोरबा,29दिसंबर 2024 (वेदांत समाचार) । अंग्रेजी कैलेंडर नव वर्ष पर 1 जनवरी को विभिन्न प्रकार के आयोजन लोग करने की मानसिकता में है। इस दौरान सबके लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना करने की परंपरा है। कोरबा जिले के पाली विकासखंड के अंतर्गत चैतुरगढ़ में स्थित ऐतिहासिक मां महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर में दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे। वर्ष भर लोगों का आना-जाना इस मंदिर में होता है।

इस नाते अंग्रेजी नए वर्ष के पहले दिन उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार की कोशिश की जा रही है। श्रद्धालु सुशील तिवारी ने बताया कि इस पुनीत कार्य के लिए भागीदारी करने वाले लोग 20 प्रति इकाई का सहयोग कर सकते हैं। बताया गया कि 1 जनवरी को सुबह से रात्रि तक इस मंदिर में विभिन्न गतिविधियां होगी जिनमें दर्शन पूजन, हवन आदि अनुष्ठान शामिल किए गए हैं। कुछ सामाजिक संस्थाओं की ओर से बहुत प्रसाद की व्यवस्था भी इस अवसर पर की जा रही है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस अवसर पर 25000 से ज्यादा लोग की उपस्थिति इस मंदिर परिसर में होगी। याद रहे जलवायु संबंधी कारण से चैतुरगढ़ को छत्तीसगढ़ के हिमाचल की संज्ञा भी मिली हुई है।