Vedant Samachar

छत्तीसगढ़: भिलाई इस्पात संयंत्र की 16 टीमें प्रतिष्ठित एपेक्स अवार्ड से सम्मानित

Vedant Samachar
1 Min Read

भिलाई,28 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। भिलाई इस्पात संयंत्र के इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 25 महात्मा गांधी कला मंदिर में भिलाई स्टील सुझाव योजना के तहत एपेक्स अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक प्रोजेक्ट्स एस मुखोपाध्याय, विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन, पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक माइन्स, बी के गिरी, कार्यपालक निदेशक वक्र्स, राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक एम एंड एचएस, डॉ रविंद्रनाथ एम, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक रावघाट अरुण कुमार उपस्थित थे।

साथ ही इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधकगण, जोनल अवार्ड कमेटी व एपेक्स अवार्ड कमेटी के सदस्य, पुरस्कार विजेता एवं उनके परिवारजन भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कुल 16 टीमों को विभिन्न श्रेणियों में प्रतिष्ठित एपेक्स अवार्ड प्राप्त हुआ। उपस्थित अतिथियों ने विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार का टोकन प्रदान कर सम्मानित किया, जो विजेताओं के अगले वेतन के माध्यम से क्रेडिट किया जाएगा। बेस्ट सजेशन का पुरस्कार जीतने वाली यूआरएम टीम को मुख्य अतिथि द्वारा एक प्रतीक चिन्ह और गिफ्ट सेट प्रदान किया गया।

Share This Article