CG NEWS : मेडिकल कॉलेज अस्पताल में युवक की मौत, परिजनो का आरोप, डाक्टरों ने नहीं किया आपरेशन

अंबिकापुर,28 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। सरगुजा जिले के देवगढ़ में महाशिवरात्रि मेले के दौरान हुई मारपीट की घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया।

परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि युवक को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद डॉक्टरों ने बताया था कि उसके लीवर में गंभीर चोट आई है और ऑपरेशन करना आवश्यक होगा। लेकिन ऑपरेशन नहीं किया गया, जिसके कारण युवक की मौत हो गई।