छत्तीसगढ़ में 16 जून से शुरु होगा नया शिक्षण सत्र, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए तैयार किए गए कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 16 जून से नया शिक्षण सत्र शुरु होगा, शासकीय और प्राइवेट स्कूल में शिक्षण सत्र शुरू होगा, कोरोना संक्रमण के कारण ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी, इसके लिए कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किए गए हैं। 

बता दें कि कोरोना के कारण मार्च से ही स्कूल बंद हैं, इस बार भी पिछले बार की तरह ही 12वीं बोर्ड को छोड़कर सभी कक्षाओं के छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया गया है। वहीं 12वीं बोर्ड के छात्रों की परीक्षाएं घर से ही ली गई हैं। 

कोरोना के मामले अभी कम हैं। इसके बाद भी स्कूल शिक्षा विभाग स्कूल खोलने के लिए कोई निर्णय नहीं ले पा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल भौतिक रूप से बंद हैं और विद्यार्थियों की आनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।

राज्य शासन द्वारा प्रति वर्ष विद्यार्थियों को निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाता है। इस वर्ष यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी पात्र विद्यार्थियों को निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकें उनके घरों तक पहुंचाकर दी जाएं, जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने में कठिनाई न हो। सभी पात्र विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण जुलाई माह के अंत तक पूरा करने कहा गया है।

इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पात्र विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरण व्यवस्था के लिए संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा 9वीं और 10वीं की पाठ्य पुस्तकें संबंधित स्कूल तक और कक्षा पहली से 8वीं तक की पुस्तकें संकुलों तक वहां की दर्ज संख्या के अनुसार पहुंचाई जाएं।

पावती लेकर ही स्कूलों और संकुलों को पुस्तकें प्रदान की जाएं। कक्षा पहली से 8वीं की पाठ्य पुस्तकें संकुल प्रभारियों द्वारा संबंधित स्कूलों को उनकी दर्ज संख्या के आधार पर स्कूल के हेड मास्टर से पावती लेकर प्रदान की जाएं। निजी स्कूलों को दी जानी वाली पुस्तकों की पावती भी पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा संबंधित स्कूलों से अनिवार्य रूप से प्राप्त की जाए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]