कोरबा, 14 दिसंबर 2024। आयुष मंत्रालय भारत के “देश का प्रकृति परिक्षण” अभियान के अंतर्गत, श्री शिव औषधालय निहारीका में 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक 10 दिवसीय निशुल्क प्रकृति परीक्षण, रक्त शर्करा जांच, रक्तचाप जांच एवं प्रकृतिनुसार आहार-विहार-विचार परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में, व्यक्ति अपनी प्रकृति (वात-पित्त-कफ) को जानकर उसके अनुरूप अपनी प्रकृति अनुसार आहार-विहार-विचार, दिनचर्या एवं ऋतुचर्या का पालन कर निरोगी एवं आनंदित जीवन जी सकता है। आयुर्वेदानुसार स्वस्थ की परिभाषा है।
“देश का प्रकृति परिक्षण” अभियान कोरबा जिला के सह समन्वयक डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने अंचलवासियों से अधिक से अधिक संख्या में अपनी प्रकृति परीक्षण कराकर “देश का प्रकृति परिक्षण” अभियान के इस दस दिवसीय विशेष शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
इस शिविर के दौरान, विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा प्रकृति परीक्षण के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए परामर्श भी प्रदान किया जाएगा।
इस शिविर का लाभ उठाने के लिए, लोगों को श्री शिव औषधालय निहारीका में प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से उपस्थित होना होगा। इस शिविर के विषय में अधिक जानकारी के लिए, मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क किया जा सकता है।