कोरबा, 14 दिसंबर 2024 :कोरबा जिले की कुसमुंडा खदान में शुक्रवार रात्रि पाली में एक टिपर पलटने की घटना हुई। इस घटना में टिपर ड्राइवर बाल-बाल बच गया, लेकिन उसे मामूली चोटें आईं।
यह घटना कुसमुंडा खदान में कोयला खनन में लगी प्राइवेट कंपनी जय अम्बे के टिपर के साथ हुई। घटना के बाद ड्राइवर ने बताया कि खदान में चलने वाली ज्यादातर गाड़ियां खराब हालत में हैं और उनका मेंटेनेंस सही नहीं है।
ड्राइवर ने आगे बताया कि गाड़ियों के ब्रेक अक्सर फेल हो जाते हैं और ब्रेकडाउन गाड़ियों को भी चलाया जाता है। ड्राइवर ने आरोप लगाया कि कंपनी के मैनेजर को सिर्फ प्रोडक्शन से मतलब है और वे सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हैं।
इस घटना के बाद सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर सवाल उठने लगे हैं। एसईसीएल के अधिकारियों पर आरोप लगाया जा रहा है कि वे सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर रहे हैं और प्राइवेट कंपनियों को सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने की अनुमति दे रहे हैं।
फिलहाल, ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं और घटना की जांच की जा रही है।