सुकमा,14दिसंबर 2024। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने शुक्रवार को सुकमा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सोनाकूकानार तातीपारा, भंडाररास और कोम्टीगुड़ा में स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास और राशन दुकान में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।
स्कूल का निरीक्षण
कलेक्टर ध्रुव ने प्राथमिक शाला कोम्टीगुड़ा में निरीक्षण के दौरान संस्था में बिजली की व्यवस्था और बच्चों के बैठने के लिए डेस्क की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दिव्यांग बच्चों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करमें निर्देशित किया गया। प्रधान पाठक महेंद्र कुराम व मुकेश ठाकूर के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गई।
छात्रावास का निरीक्षण
बालक आश्रम तातीपारा, शासकीय कन्या आश्रम भंडाररास, शासकीय कन्या आश्रम सोनाकूकानार का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ध्रुव ने छात्रावास में रह रहे बच्चों से रूबरू होकर संवाद किया। उन्होंने बच्चों से कुछ सवाल भी पूछे जिसका बच्चों ने सही सही जवाब दिया। इससे कलेक्टर प्रसन्न हुए और छात्रों की प्रशंसा की। उन्होंने छात्रों से उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने छात्रावास में भोजन, पेयजल, बिजली और साफ़-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने और बच्चों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।
पीडीएस दूकान
उचित मूल्य के दूकान का निरीक्षण करते हुए ध्रुव ने दुकान में स्वच्छता रखने के निर्देश दिए। राशन को घुन लगने और चूहे से बचाने के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पीडीएस दुकान में चना की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कौशल उन्नयन कार्य
बच्चो से संवाद के अलावा बच्चो को कौशल विकास, मानसिक-बौद्धिक विकास, चित्रकला, खेल कूद के विषय मे भी अधीक्षकों से विस्तार से चर्चा किया गया। कलेक्टर ध्रुव ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।