रायपुर, 13 दिसंबर (वेदांत समाचार)। रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले 01 वर्ष से फरार आरोपी प्रमोद कुमार निषाद को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रमोद कुमार निषाद ने वर्ष 2023 में एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया था और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 521/23 धारा 365 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रमोद कुमार निषाद को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने आरोपी की पतासाजी के लिए मुखबीर लगाए और अन्य माध्यमों से भी पतासाजी की। इसी दौरान टीम को आरोपी प्रमोद कुमार निषाद की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिस पर टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी प्रमोद कुमार निषाद पिता हरिप्रसाद निषाद उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 10 सिंचाई कालोनी झांकी थाना अभनपुर जिला रायपुर है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।