मध्यप्रदेश: अलीराजपुर में जन शिक्षक को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा

मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी -कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी रिश्वत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। आये दिन किसी न किसी विभाग के अधिकारी- कर्मचारी रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ते रहते हैं। इसी कड़ी में अलीराजपुर जिले में एक जन शिक्षक को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ में पदस्थ जन शिक्षक मनीष भावसार को लोकायुक्त की टीम ने पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मनीष भावसार ने स्कूल निरीक्षण के दौरान स्कूल में कम बच्चे पाए जाने पर अतिथि शिक्षक से 10 हजार की रिश्वत की मांग की थी।

अतिथि शिक्षक खीमा अजनार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त को की थी। इंदौर की लोकायुक्त टीम ने मनीष भावसार को पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मनीष भावसार पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।