मध्य प्रदेश में उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व घूमने आए एक पर्यटक की मौत हो गई है। बीते 4 दिनों से मृतक का परिवार यहां एक रिजॉर्ट में रुका था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का कहना है कि, मृतक को हार्ट की बीमारी थी।
दरअसल, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कोलकाता से घूमने आए पर्यटक अरुण कुमार दास पिता आनंद मोहन दास (79) आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद परिजन अरुण कुमार को अस्पताल लेकर जा ही रहे थे रास्ते में भी अरुण कुमार की मौत हो गई। घटना के समय मृतक के परिजन उनके साथ ही थे।
बताया जा रहा है कि, बीते 4 दिन से मृतक का परिवार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला में स्थित अरण्यक रिजॉर्ट में रुका था। परिजनों ने बताया कि, अरुण कुमार हार्ट पेशेंट थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।