बेमेतरा 13 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। “प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार, परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु “महतारी वंदन योजना” 03 फरवरी 2024 से लागू किया गया है। इसमें पात्र विवाहित महिलाओं को मार्च 2024 से प्रतिमाह 1,000/- रू. (सालाना 12,000/- रू.) डी.बी.टी. के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है।” वर्तमान में जिला बेमेतरा अंतर्गत 2,52,104 महिलाओं को राशि रू. 2,15,37,21,100/- रू. का भुगतान किया जा चुका है।
कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बेमेतरा के निर्देशन पर विभाग द्वारा जिला अन्तर्गत उपरोक्तानुसार लाभान्वित हितग्राहियों को “सुकन्या समृद्धि योजना” बेटियों के लिए एक अनूठा और आकर्षक बचत योजना की जानकारी दिया जाकर उन्हे प्रेरित / प्रोत्साहित किया गया। महिलाओं की बचत की गुण को सकरात्मक रूप देते हुए पोस्ट विभाग से समन्वय करते हुए “सुकन्या समृद्धि योजना” अन्तर्गत खाता खुलवाने हेतु जिले में विशेष अभियान चलाया गया तथा हितग्राहियों को फार्म वितरीत किया गया।
जिससे प्रेरित होकर महतारी वंदन से लाभान्वित महिलाओं द्वारा बेटियों हेतु 14848 सुकन्या समृद्धि के खाते एवं बेटो के लिए 854 पी.पी.एफ. खाते पोस्ट आफिस एवं बैंक में खुलवाये गये। इस अनुकरणीय कार्य से पोस्ट आफिस बेमेतरा सब डिविजन माह अगस्त 2024 में प्रथम रैंक को प्राप्त किया। इस प्रकार महतारी वंदन से लाभान्वित महिलाओं द्वारा स्वयं आर्थिक रूप से स्वावलंबन होकर अपनी बेटियों एवं बेटों के लिए भविष्य को सुरक्षित और समृद्ध बनाने के लिए आवश्यक कदम उठायें ।