नईदिल्ली,13दिसंबर 2024 : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को तूफानी बल्लेबाज कहा जाता था, अपने वतन के लिए अफरीदी ने कई यादगार पारियां खेली हैं लेकिन क्रिकेट के मैदान का ये जांबाज खिलाड़ी असल जिंदगी में बहुत सारे अफेयर्स और विवादित बयानों की वजह से भी काफी चर्चित रहा है। खास करके भारत के खिलाफ अक्सर वो जहर ही उगलते हैं। 90 के दशक में शाहिद अफरीदी के बारे में कहा जाता था कि वो भारतीय अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को काफी पसंद करते थे और उनके साथ डेट पर जाना चाहते थे।
उस वक्त भारत में तो इस बात की चर्चा होती ही थी लेकिन पाकिस्तान के कई मीडिया संस्थानों ने तो अफरीदी और बेंद्रे के अफेयर की बातें तक छाप दी थी। खैर उस टाइम तो ना अफरीदी और ना ही सोनाली ने इन बातों पर रिएक्ट किया था लेकिन अब सालों बाद 17वें उर्दू अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और कराची महोत्सव में अफरीदी ने अपने और एक्ट्रेस के रिलेशनशिप पर टिप्पणी की है। रिपोर्ट के मुताबिक जब अफरीदी से सवाल किया गया था कि ‘क्या कभी वो किसी भारतीय अभिनेत्री के काफी नजदीक थे? नाम आपको पता ही है’
‘मियां, अब मैं ग्रैंडफॉदर बन चुका हूं’, अफरीदी ने कही दिल की बात
तो इस पर अफरीदी ने जो कहा उसे सुनने के बाद हर कोई पेट पकड़कर हंसने लगा क्योंकि शाहिद ने सवाल पूछने वाले से कहा-‘मियां, अब मैं ग्रैंडफॉदर बन चुका हूं।’ हालांकि उन्होंने सोनाली का नाम तो नहीं लिया लेकिन सोनाली का जिक्र होते ही उनका चेहरा थोड़ा लाल तो हो गया था।
‘मैं दिल से अभी भी अपने आप को ग्रैंड फॉदर नहीं मानता हूं’
अपने सवाल का जवाब देते हुए वो खुद भी हंसने लगे लेकिन इसके बाद उन्होंने कहा कि ‘लेकिन मैं दिल से अभी भी अपने आप को ग्रैंड फॉदर नहीं मानता हूं क्योंकि जब तक मेरी पांचवी बेटी का बेबी नहीं हो जाता है, तब तक मैं खुद को नानू नहीं मानूंगा।’
सोनाली बेंद्रे का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर से भी जुड़ा था
वैसे अफरीदी के अलावा सोनाली बेंद्रे का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर से भी जुड़ा था। कहा जाता था कि शोएब तो सोनाली को अपनी बेगम बनाने की ख्वाहिश रखते थे, हालांकि इस लिंकअप न्यूज पर अख्तर और बेंद्रें ने कभी रिएक्ट नहीं किया।
टेस्ट क्रिकेट में पांच शतकों के साथ 1716 रन
आपको बता दें कि अफरीदी ने अपने देश के लिए शानदार क्रिकेट खेली है। उन्होंने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) में 8064 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 39 अर्द्धशतक शामिल हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट में, उन्होंने पांच शतकों के साथ 1716 रन बनाए हैं और टी 20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 99 मैचों में 1416 रन बटोरे हैं। अफरीदी पाकिस्तान के ही बल्कि विश्व के चर्चित और टॉप खिलाड़ी में से एक रहे हैं।
पांच बेटियों के पिता हैं अफरीदी, बड़ी बेटी की हो चुकी है शादी
उन्होंने 21 अक्टूबर 2000 को नादिया के साथ निकाह किया था। इस कपल को पांच बेटियां हैं। अफरीदी ने अपनी बड़ी बेटी अंशा का निकाह पाकिस्तान के लोकप्रिय क्रिकेटर शाहीन अफरीदी से की है।
सोनाली बेंद्रे ने फिल्ममेकर गोल्डी बदल से शादी की
तो वहीं दूसरी ओर मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने जाने-माने फिल्ममेकर गोल्डी बदल से शादी की है। इस हसीन जोड़े को भी एक बेटा रणवीर है। बेपनाह खूबसूरती की मल्लिका सोनाली ने बॉलीवुड के सभी टॉप एक्टर के साथ काम किया है। कुछ वक्त पहले वो कैंसर से पीड़ित हुई थीं लेकिन अपनी मजबूत इच्छा शक्ति और सही वक्त पर हुए इलाज से वो इस बीमारी से बाहर निकल आईं। वो आज भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन इवेंट और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।