गाबा टेस्ट से पहले कोहली ने टीम इंडिया में भरा जोश…, कप्तान रोहित भी ध्यान से सुनते रहे

नईदिल्ली,13दिसंबर 2024 : भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत इस सीरीज का तीसरा मुकाबला शनिवार (14 दिसंबर) से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने सीरीज का पहला टेस्ट जीता था.मगर दूसरा मुकाबला एडिलेड में पिंक बॉल से हुआ था, जिसमें भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली थी. ऐसे में अब गाबा टेस्ट से पहले भारतीय टीम को जोश और उत्साह की जरूरत थी. ऐसे में यह कमान पूर्व कप्तान विराट कोहली ने संभाली. उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान जोशीला भाषण दिया, जिसे कप्तान रोहित शर्मा भी सुनते नजर आए.

विराट कोहली जब कप्तान थे तो ट्रेनिंग के दौरान वह सभी के आकर्षण का केंद्र हुआ करते थे. उन्होंने गुरुवार को फिर अभ्यास के दौरान अपने साथी खिलाड़ियों को संबोधित किया. गाबा टेस्ट से पहले टीम के युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए किंग कोहली से बेहतर कोई ‘मेंटोर’ नहीं मिल सकता.

कोहली जब कप्तान थे तो वह ट्रेनिंग के दौरान खिलाड़ियों से काफी बातें किया करते थे. कप्तानी छोड़ने के बाद उन्होंने यह बंद कर दिया. लेकिन लगातार 4 हार के बाद कप्तान रोहित पर भी भारी दबाव है और टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी (टेस्ट पदार्पण के मामले में) ने शनिवार से यहां शुरू होने वाले मैच से पहले पहल की.

रोहित ने नई-पुरानी दोनों गेंद का सामना किया

उप कप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ कोहली खिलाड़ियों से उत्साहपूर्वक बात करते देखे गए और रोहित सहित सभी ने उनकी बात ध्यान से सुनी. रोहित ने नेट्स में नई और पुरानी गेंद दोनों का सामना किया. वह गाबा में अपने नेट सत्र के दौरान काफी बेहतर स्थिति में दिखे, लेकिन इस बात पर सवालिया निशान बने हुए हैं कि क्या वह पारी की शुरुआत करेंगे या छठे नंबर पर ही बने रहेंगे जो उनकी पसंदीदा जगह नहीं है.

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने फिर नेट्स पर नई गेंद का सामना किया. रोहित ने शुरुआत में थोड़ी पुरानी कूकाबुरा गेंद से खेले. फिर उन्होंने नई लाल गेंद भी खेली. गाबा की पिच पर काफी घास है जो हमेशा से पारंपरिक ऑस्ट्रेलियाई विकेटों में से एक रहा है जिसमें सीम और उछाल दोनों मिलते हैं.

ट्रेनिंग के बाद रोहित और मुख्य कोच गौतम गंभीर के बीच लंबी बातचीत हुई और दूर से ऐसा लग रहा था कि वे तकनीक पर चर्चा कर रहे थे. गंभीर को कुछ ‘शैडो ड्राइव’ (हाथ से इशारा करके शॉट बताना) के लिए तैयार होते देखा गया जबकि रोहित उन्हें ध्यान से देख रहे थे.

कप्तान रोहित ने थपथपाई आकाश की पीठ

आकाश दीप को भारतीय नेट प्रैक्टिस में सबसे निरंतर गेंदबाज माना जाता है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह युवा हर्षित राणा की जगह लेंगे जिन्हें एडिलेड में दूसरे टेस्ट के दौरान ट्रेविस हेड ने कड़ी चुनौती दी थी.

पर्थ में टेस्ट डेब्यू में 4 विकेट लेने के बाद हर्षित ने 16 ओवर में 86 रन दे दिए, लेकिन कप्तान रोहित ने युवा खिलाड़ी का बचाव किया. आकाश दीप ने दो बार यशस्वी जायसवाल को परेशान किया और कप्तान ने भी उनकी पीठ थपथपाई.

टेस्ट खेलने के लिए फिट नहीं हैं शमी

शमी शायद अभी टेस्ट खेलने के लिए फिट नहीं हैं. वह शायद भारतीय टीम में शामिल नहीं हों क्योंकि रणजी ट्रॉफी में वापसी के बाद सैयद मुश्ताक अली टी20 के 9 मैच खेलने के बाद उन्हें खुद लगता है कि वह अभी लाल गेंद के क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने कहा, ‘सूजन आ जा रही है. वह खुद भी अधिक से अधिक घरेलू क्रिकेट खेलना चाहते हैं और इसलिए इस समय उनके बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी (21 दिसंबर से शुरू) में खेलने की संभावना है.’

वहीं अकेला स्पिनर कौन होगा, यह भी सवाल है. इस पर भी वॉशिंगटन सुंदर तकनीकी रूप से सबसे बेहतर बल्लेबाज हैं, रविचंद्रन अश्विन कौशल के मामले में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और रविंद्र जडेजा एक ऑलराउंडर के रूप में बेहतरीन पैकेज हैं.