बलौदाबाजार भाटापारा, 08 दिसंबर (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा आज अपराध समीक्षा बैठक लिया गया , जिसमें समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों का एजेंडावार लंबित अपराध , चालान , मर्ग शिकायतों आदि मामलों के निकाल के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मितान एप , ई-साक्ष्य , सीसीटीएनएस , इंटेग्राटेड रोड एक्सीडेंट डाटा , ज्वाइंट सायबरक्राइम कॉर्डिनेशन टीम , निदान एप. , त्रिनयन एप , नेफिस आदि पर बेहतर क्रियान्वयन करने हेतु आप सभी को सार्थक प्रयास करना है।
उन्होंने कहा एनडीपीएस के मामलों में इंड टू इंड जांच विवेचना कार्यवाही कर इसमें जुड़े समस्त आरोपियों की गिरफ्तारी करनी है। इसके साथ ही ऐसे मामलों में आरोपी तथा उसके परिवार के अन्य सदस्यों की चल-अचल संपत्ति की जानकारी लेकर अग्रिम कार्यवाही भी करें। उन्होंने आगे कहा कि नशे के दुष्प्रभावों में कैद लोगों के उचित इलाज एवं बेहतरी के लिये उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करने की कार्रवाई करनी है। वर्तमान समय में जिला मुख्यालय में नशा मुक्ति केंद्र खुल गया है तथा आगे भविष्य में अनुभाग स्तर में भी नशा मुक्ति केंद्र खोला जाना है। आगामी नगरीय एवं पंचायत चुनाव में समुचित शांति व्यवस्था हेतु नये गुंडा बदमाश एवं निगरानी बदमाश की फाइल खोल जाये , साथ ही जिला बदर , पिट एनडीपीएस , 68 एफ एनडीपीएस के तहत प्रकरण तैयार कर प्रेषित किया जाये , जिससे चुनाव के दौरान संबंधित ग्रामों में शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये आप सभी को और अधिक प्रयास करना है जिसके लिये सड़क मार्ग में मवेशी छोड़ देने वाले मवेशी मलिक के विरुद्ध समुचित धाराओं के तहत आप सभी कार्रवाई करें। मवेशी मालिकों द्वारा यदि नियमों का पालन नहीं किया जाता तो उनके विरुद्ध बांड उल्लंघन के तहत भी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। वर्ष 2024 सत्र खत्म होने वाला है इसलिये एक वर्ष से अधिक लंबित अपराधों का अविलंब निकाल करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि गुम इंसानों , धारा 363 भादवि के तहत गुम नाबालिक बालक/बालिकाओं की खोजबीन में और अधिक प्रयास करना है। इसके लिये अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा गुम इंसानों को दस्तयाब करें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले , मोडिफाइड साइलेंसर एवं प्रेशर हार्न का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई करने हेतु कहा गया। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही पर भी जोर दिया गया। उन्होंने गौ-तस्करी करने वाले आरोपियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ करने तथा गौ-तस्करी के मामलों पर पूर्णरूपेण रोक लगाने हेतु समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया। इस समीक्षा बैठक में मुख्य रुप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार भाटापारा , एसडीओपी बलौदाबाजार , भाटापारा सहित समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारीगण , पुलिस कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।