आपसी रंजीश को लेकर दो पक्षों मे हुए मारपीट के मामले में दोनों पक्षों को किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा, 30 नवम्बर I जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने आपसी रंजीश को लेकर हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों को गिरफ्तार किया।

मामले के अनुसार, दिनांक 03.09.24 को रात्रि 10.30 बजे दोनों पक्षों के लोग घर के बाहर पूर्व रंजिश को लेकर आपस में गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर टांगी, डण्डा एवं हाथ मुक्का से एक दूसरे पक्ष को मारपीट किए थे। इस मामले में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई थीं।

पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 333/24, 334/24 दर्ज किया और विवेचना में लिया। पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में दोनों पक्षों के आरोपियों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई। आरोपियों ने आपसी रंजिश को लेकर मारपीट करना स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त टांगी, लाठी, डण्डा को बरामद किया गया।

आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 29.11.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक मनोहर लाल सिन्हा, थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि रामदुलार साहू, संतोष बंजारे, महिला प्रआर. बलमती यादव, आर. सूरज पाटले, टिकेश्वर राठौर, मुकेश कमलेश, संदीप डहरिया एवं थाना पामगढ़ स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]