कोरबा, 30 नवम्बर । कोरबा से सीधी ट्रेन सेवा की मांग पर जोर दिया गया है। कोरबा से कोलकाता, कटनी/रीवा/इंदौर, जयपुर के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग की गई है। इसके अलावा, कोरोना काल में बंद की गई ट्रेन सेवाओं को पुनः शुरू करने की मांग भी की गई है।
कोरबा जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष योगेश जैन ने केंद्रीय रेल और जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना को एक पत्र लिखकर कोरबा से सीधी ट्रेन सेवा की मांग की है। उन्होंने कहा है कि कोरबा से सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने से यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा है कि कोरबा से कोलकाता, कटनी/रीवा/इंदौर, जयपुर के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में बंद की गई ट्रेन सेवाओं को पुनः शुरू करने से भी यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
इसके अलावा, उन्होंने कहा है कि कोरबा से गेवरा रोड तक ट्रेन सेवा को पुनः शुरू करने की मांग भी की जा रही है। उन्होंने कहा है कि इस ट्रेन सेवा को पुनः शुरू करने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने आगे कहा है कि कोरबा से बिलासपुर जंक्शन तक ट्रेन सेवा को भी पुनः शुरू करने की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा है कि इस ट्रेन सेवा को पुनः शुरू करने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
[metaslider id="347522"]