भोपाल , 30 नवंबर 2024 । मध्य प्रदेश में अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए कानून व्यवस्था को बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय के ऑफिसर्स मेस में केएफ रुस्तम जी पुरस्कार तथा डायरेक्टर जनरल्स कमंडेशन रोल (डीजीसीआर) अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीजीपी सुधीर सक्सेना ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 142 पुलिस कर्मियों को प्रशंसा पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डीजीपी सक्सेना ने कहा कि मैं सभी पुलिसकर्मियों के त्याग और लगनशीलता की सराहना करता हूं। हमारे पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य पथ पर अडिग रहते हर प्रकार की चुनौतियों से लोहा लेते हुए अपराध पर नियंत्रण और नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में समर्पित भाव से जनसेवा की मिसाल कायम की है। आपने देशभक्ति- जनसेवा के सूत्रवाक्य को सार्थक किया है। उन्होंने कहा कि हम उन पुलिसकर्मियों को सम्मानित करें जिन्होंने अपने काम में उत्कृष्टता दिखाई। कार्यक्रम में सम्मानित 142 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के अतिरिक्त भी कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य किए हैं। सीएम मोहन यादव की मंशानुरूप डीजीसीआर पुरस्कार की संख्या प्रतिवर्ष सौ के स्थान पर दो सौ की गई है।
वर्ष 2020-21 के लिए केएफ रुस्तम जी पुरस्कार से सम्मानित पुलिस अधिकारी और कर्मचारी
परम विशिष्ट श्रेणीः गुरु प्रसाद पाराशर, तत्कालीन एसीपी क्राइम ब्रांच इंदौर
अति विशिष्ट श्रेणीः सुदीप गोयनका, मनीष साहू, रवि बैरागी, बृजमोहन रावत
विशिष्ट श्रेणीः महावीर सिंह मुजाल्दे एडिशनल डीसीपी भोपाल, आरडी भारद्वाज एएसपी इओडब्ल्यू, नीतू ठाकुर विश्वकर्मा एएसपी जबलपुर, निहित उपाध्याय एसीपी शाहजहांनाबाद, मनीष सिंह भदौरिया थाना प्रभारी मिसरोद समेत 50 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं।
[metaslider id="347522"]